निजामुद्दीन मरकज़ से जुड़े 300 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित, सिर्फ तमिलनाडु में 190 मामले
निजामुद्दीन मरकज़ (Nizamuddin Markaz) से निकाले गए लोगों में से 300 से अधिक कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा मामले तमिलनाडु के हैं, जहां 190 लोग COVID-19 पॉजिटिव मिले हैं. मरकज से जुड़ा आंकड़ा 323 तक पहुंच गया है. तमिलनाडु के बाद सबसे ज्यादा 70 लोग आंध्रप्रदेश के है, वहीं, दिल्ली के 24, तेलंगाना के 10, अंडमान के 10, असम के पांच, पुड्डुचेरी के दो और कश्मीर से एक मामला सामने आया है. बता दें कि देशभर में 1600 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 38 लोगों की जान जा चुकी है. मालूम हो कि मरकज से 2300 लोगों को बाहर निकाला गया. इसके साथ-साथ आज सुबह 4 बजे मरकज को खाली कराया गया. हालांकि, मरकज़ से जुड़े लोगों का दावा था कि अंदर महज़ 1000 लोग थे. तेलगांना के 6 समेत सात कोरोनावायरस संक्रमितों की मौत के बाद सोमवार को निजामुद्दीन मरकज में रुके लोगों को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की गई थी. दिल्ली पुलिस ने मरकज़ प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.