स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत "एक तारीख एक घंटा" कार्यक्रम के क्रम में बोकाखात मे अभियान :

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत
Aiidesh Photo
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत

Aiidesh News : 1 October  :

बोकाखात महकूमा प्रशासन और बोकाखात नगरपालिका ने "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत "एक तारीख एक घंटा" कार्यक्रम के अनुरूप 1 अक्टूबर को स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रम अभियान चलाया। अभियान बोकाखात के ए एस टी सी प्वाइंट से प्रारंभ होकर बोकाखात नगर निगम कार्यालय परिसर में समाप्त हुआ! बोकाखात महकूमा प्रमुख सिमी करण, बोकाखात सर्कल अधिकारी चंपक डेका, बोकाखात नगर पालिका के कार्यकारी मामलों की परिस्मिता दिहिंगिया, नगर निगम के अध्यक्ष रत्नेश्वर बरुआ, उप अध्यक्ष, वार्ड कमिश्नर, सभी सहायक आयुक्त के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी ने  भाग लिया । साथ ही बोकाखात महकूमा कार्यालय  के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा भी कार्यालय परिसर मे सफाई अभियान चलाया गया तथा सफाई की गई ।

*********