बोकाखात में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बोकाखात शाखा का राखी मेला :
बोकाखात में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बोकाखात शाखा का राखी मेला :
Mahesh Agrawal : Aiidesh News - Bokakhat : 18 July 2023 :
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बोकाखात शाखा द्वारा 16 जुलाई कौ लगाए गए राखी मेले में महिला व युवतियों ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया। नगर के श्री सत्यनारायण मंदिर सेवा सदन में आयोजित एक दिवसीय राखी मेला का उद्घाटन बोकाखात की महकमाधिपति डॉ. नेहा यादव ने फीता काटकर किया। इससे पहले आयोजकों की ओर से मुख्य अतिथि का फुलाम गामोछा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया। राखी मेला में बोकाखात समेत कोलकाता, गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, आमगुड़ी, जोरहाट, डिमापुर आदि स्थानों की स्टालों ने भाग लिया। मेले में खासकर महिला व युवतियों ने राखी, आर्टिफिसल ज्वेलरी, तरह-तरह के परिधान आदि सामानों की जमकर खरीदारी की। मेला दिन के 10.00 बजे से सायं 7.00 बजे तक चला। मेले के अंत में शाखा अध्यक्ष अनीता अग्रवाला और सचिव अजीता जालान ने मेले में भाग लेने वाले स्टालों के साथ अन्य सभी लोगों को आयोजन को सफल बनाने में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।
********