बोकाखात मारवाड़ी युवा मंच और महिला सम्मेलन का रक्तदान शिविर : 45 यूनिट रक्त संग्रह :
बोकाखात मारवाड़ी युवा मंच और महिला सम्मेलन का रक्तदान शिविर : 45 यूनिट रक्त संग्रह :
Aiidesh News : 26 June 2023 :
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की बोकाखात शाखा ने अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बोकाखात शाखा और स्थानीय महिला समिति के सहयोग से शनिवार को नगर के श्री सत्यनारायण मंदिर सेवा सदन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर दिन के 10.30 बजे से शुरू हुआ। इसका शुभारंभ डॉ. अजीत कुमार मोर ने किया। शाखा अध्यक्ष नितिन जालान की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. अजीत कुमार मोर के अलावा पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रभात निमोदिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस दौरान आयोजकों की ओर से अतिथियों के अलावा गोलाघाट के शहीद कुशल कुंवर सिविल अस्पताल के चिकित्सकों तथा सहयोगियों का विशेष रूप से फुलाम गामोछा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शाखा के सचिव अभिषेक अग्रवाला ने किया। शिविर में कुल 45 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर इसे सफल बनाया। रक्तदान महादान के मूलमंत्री के संदेश के साथ आयोजित शिविर को सफल बनाने में दोनों महिला समितियों की पदाधिकारी व सदस्यों के साथ शाखा के सदस्य कृष्णकांत जालान, नवनीत चौधरी, किरीट चौधरी, राहुल पटवारी, जितू अग्रवाल, बजरंग शर्मा, मनोज गोयनका, ईशान मोर, विधिशा चौधरी, प्रियंका मोर आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही। इसके अलावा मारवाड़ी महिला सम्मेलन की स्थानीय शाखा की अध्यक्ष अनीता अग्रवाला व सचिव अजीता जालान तथा महिला समिति के उपाध्यक्ष बबीता चौधरी और सचिव ऊषा अग्रवाल की भी भूमिका अहम रही। अंत में शिविर के संयोजक रितुल चौधरी ने गोलाघाट की पूरी मेडिकल टीम के साथ रक्तदान करने वालों का विशेष रूप से आभार जताया।
**********